लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी ने हेल्थ चेकअप कैम्प का किया आयोजन
आज दिनांक 02 जुलाई को मंडलाध्यक्ष लायन पंकज बिजलवान के आह्वान पर लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी द्वारा मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन राजकीय इण्टर कालेज, दुगड़ा में किया गया जिसमें लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी के सदस्यों के साथ साथ अन्य लोगों ने भी चेकअप कैम्प का भरपूर लाभ उठाया।
चेकअप कैम्प में लगभग ४८६ लोगों ने लाभ उठाया। कैंप में दंत चिकित्सक ला आशीष अग्रवाल, आंखो की जांच ला डा मनोज सैन, सर्जन डा अरुण पांडे, फिजिशियन एवम क्लब मेडिकल चेयरमेन ला डा राज कुमार विज, फिजिथेरेपी ला भीष्म सिंह द्वारा सेवा दी गई इसके साथ साथ क्लब द्वारा हीमोग्लोबिन, बी पी, शुगर, खून की जांच आदि करवाई गई।
कैम्प में १६ लोग में मोतियाबिंद पाया गया और उनका ऑपरेशन क्लब द्वारा जल्द करवाया जायेगा।
कैम्प में प्रधान रोहित बत्ता जी, सचिव ला प्रशांत रस्तोगी,कोषाध्यक्ष ला आशीष अग्रवाल, सर्विस चेयरपर्सन ला राजेश फूल जी, ला हुकम सिंह नेगी, ला राजेश बत्रा, ला मनु गर्ग, ला मुकेश चेतानी, ला अवधेश चमोली, ला अरविन्द बंसल, ला मनीष लूथरा, ला हितेष गोयल, ला अनिल गोयल, ला प्रतीक अग्रवाल, ला बृजेश कुमार, ला प्रियंका बत्ता, ला निताशा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।