आवाज सुनो पहाड़ों की कार्यक्रम में कलाकारों ने बिखेरे लोक संस्कृति के रंग….

0
IMG_20240226_191616
Spread the love

देहरादून/ उत्तराखंड

आवाज सुनो पहाड़ों की कार्यक्रम में कलाकारों ने बिखेरे लोक संस्कृति के रंग
-वीरेंद्र नेगी, अमित सागर, नरेंद्र शहनाई, सौरभ मैठाणी और अंजली खरे ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर बांधा समां

देहरादून- शारदा स्वर संगम के तत्वावधान में कारगी चौक स्थित जेपी प्लाजा में आवाज सुनो पहाड़ों की सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोकभाषा के कई प्रसिद्ध कलाकारों ने अपनी गीत-गजलों की प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। साथ ही, समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली पांच वरिष्ठ नागरिक दंपतियों को श्रेष्ठ पथ प्रदर्शक सम्मान से सम्मानित भी किया गया।


सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक डा. नितिन उपाध्याय, उप मुख्य नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र रौथाण, समाजसेवी अनुसूया प्रसाद उनियाल, सुरेश भट्ट, बालक राम और वरिष्ठ कलाकार वीरेंद्र नेगी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वीरेंद्र नेगी ने मां शारदा की आरती के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन गीतों और गजलों की प्रस्तुतियां देकर जमकर वाहवाही लूटी। प्रसिद्ध लोकगायक अमित सागर ने ढ़लकी आंख्यूं मां व अपणी पीड़ा कैमा नी बतौण दगड्या, नरेंद्र शहनाई ने तेरी तस्वीर को सीने से लगा रखा है व तेरे हिजाब ने मुझे शायर बना दिया और अंजली खरे ने फुलारी, शकुना दे व लग जा गले गीतों की प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी। अंत में, सौरभ मैठाणी ने अपने वायरल गीत मैं पहाड़ुं कु रैबासी गीत सुनाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

यह भी पढ़ें -  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने रजतोत्सव के क्रम में विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित किया


कार्यक्रम में वरिष्ठ दंपति बलवीर सिंह पंवार व ऊषा पंवार, गिरीश चंद्र इष्टवाल व शकुंतला इष्टवाल, कुशाल सिंह बिष्ट व सिंदूरी देवी, सोमवारी लाल उनियाल व सोमवती उनियाल और पंडित विनोद पोखरियाल व मीनाक्षी पोखरियाल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र रौथाण ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति के व्यापक प्रचार-प्रसार और संरक्षण व संवर्धन के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि लोक संस्कृति के लिए कार्य करने वाले सभी कलाकारों को सरकार की ओर से संरक्षण व प्रोत्साहन मिलना चाहिए। आवाज सुनो पहाड़ों की कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेशभर की युवा प्रतिभाओं को मंच देने का काम किया जा रहा है। साथ ही, जीवनभर समाज की बेहतरी के लिए कार्य करने वाले वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान कर उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की गई है। यह नई पीढ़ी की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को उनके कार्यों के लिए एक छोटी सी भेंट हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर देवभूमि रजत उत्सव का भव्य आयोजन 31 अक्टूबर 2025 को हरिद्वार में किया जाएगा


कार्यक्रम आयोजन में पूजा चौहान, आरती बड़ोला, विनीता द्विवेदी, रवि चौहान, लच्छू गुप्ता, अर्जुन पटवाल, सतीश घिल्डियाल, यशपाल उनियाल, डा. रामभूषण बिजल्वाण, नीरज उनियाल, महिमा उनियाल समेत अन्य लोगों ने सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page