ग्रामीणों ने ओवरलोड डंपरों को रोक कर किया जोरदार प्रदर्शन, शासन प्रशासन से लगाई गुहार।
संवाददाता – रोहित पवार कोटद्वार
कोटद्वार की नदियों में मशीनों द्वारा किए जा रहे अवैध खनन के विरोध में ग्रामीणों ने आंदोलन करना शरू कर दिया है। कोटद्वार सीमा से सटे दिल्ली फार्म के ग्रामीणों ने खनन सामग्री ले जा रहे डंपरों को रोककर उनके सामने बैठ कर नारे बाजी करते हुए प्रदर्शन किया। डंपरों को रवाना करने के लिए ग्रामीणों ओर डंपरों चालको में तीखी भी बहस भी हुई।
वही स्थानीय महिला सुनीता नेगी ने कहा कि यहां डंपर काफी लंबे समय से चल रहे है। कोटद्वार सीमा से सटी तेलीश्रोत उत्तरप्रदेश सीमा की सड़क में डम्परों की वजह से बड़े – बड़े गड्ढे हो गए है। जिस कारण सड़क पर स्कूल के बच्चे ओर लोगो का चलना दुस्वार हो गया है l ओवरलोड डंपर काफी रफ्तार से यहां से गुजरते है, कई बार तो में भी इन डम्परों की चपेट में आने से बाल – बाल बची हूँ। ये ओवरलोड डंपर सड़क पर चलना बहुत खतरनाक है, फिर भी शासन प्रशासन कोई सूद नही ले रहा है और बड़ी दुर्घटना का इंतिजार कर रहा है।
सुनीता देवी ने बताया की डंपर इतना ओवरलोड स्पीड में चलते है कि दूर से देखकर ही आदमी को स्वयं सचेत होना पड़ता है। अगर थोड़ा सा भी पैदल या वाहन चालक का ध्यान भटक जाए तो ये डंपर किसी को भी दुर्घटना ग्रस्त कर सकते है। शासन प्रशासन से हमारी अपील है कि इन डम्परों पर नियंत्रण किया जाए। ताकि भविष्य में कोई दुर्घटना न हो, साथ ही टूटी हुई सड़क का भी शीध्र निर्माण कराया जाए।
बाइट – सुनीता नेगी, स्थानीय महिला