कोटद्वार पुलिस ने अंतरराज्य टैक्टर चौर गिरोह का किया पर्दाफास,भेजा सलाखों के पीछे।
कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस ने अन्तर्राजयीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के दो सदस्य को चोरी किये गए टेक्टर के साथ गिरफ्तार किया..कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता में ssp पौड़ी श्वेता चोंबे ने मामले का खुलासा किया..
इस दौरान ssp पौड़ी श्वेता चोंबे ने बताया कि टेक्टर चोरी में दो युवकों को हरिद्वार जिले से गिरफ्तार किया. दोनों अंतरराज्य गिरोह के सदस्य है.इनके खिलाफ यूपी और उत्तराखंड के विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे दर्ज है. पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि दोनों मोटर साइकिल से कोटद्वार आये थे और कोड़िया के पास खड़े टेक्टर को चोरी कर यूपी के देवबंद में ले गए थे.उन्होंने यूपी के मुज्जफरनगर से एक टैक्टर ट्राली ओर सहारनपुर से एक टैक्टर चोरी करने की बात भी स्वीकारी दोनों आरोपियों के खिलाफ लक्सर थाने में वाहन चोरी ओर हत्या के मुकदमे भी चल रहे है। और केस का खुलासा करने वाली टीम को दस हजार रुपये देने की घोषणा की है।