डीएम की व्हाट्सएप आईडी हैक, श्रीलंका का निकला हैकर,हैकरो के हौसले बुलंद
डीएम की व्हाट्सएप आईडी हैक, श्रीलंका का निकला हैकर,हैकरो के हौसले बुलंद l
डीएम चंपावत नवनीत पांडे की व्हाट्सएप आईडी हैक हो गई है। हैकर डीएम के व्हाट्सएप से जिले के अधिकारियों व कर्मचारियों को मैसेज भेज परेसान कर रहा है। हैकर के द्वारा व्हाट्सएप आईडी में डीएम की फोटो भी लगाई है। डीएम ने यह जानकारी जिले के विभिन्न विभागों के ग्रुप और जिला प्रशासन के ग्रुपों में सेयर की है l
डीएम ने बताया कि श्रीलंका के किसी हैकर के द्वारा उनकी व्हाट्सएप आईडी हैक की है । उन्होने लोगों से उनके नाम से आने वाले मैसेज पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया न देने की अपील की है। वहीं डीएम की आईडी हैक होने से लोग हैरान हैं मालूम हो हैकरो ने पहले चंपावत पुलिस का फेसबुक हैक करने के साथ-साथ कई अधिकारियों की आईडिया हैक कर ली गई है