टोल प्लाजा पर घुसा ट्रक, बाल बाल बच्ची बूथ गर्मी की जान, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद..

भदोही लालानगर स्थित टोल प्लाजा पर अनियंत्रित ट्रक बूथ में घुस गया। बाल बाल बजी टोल कर्मी की जान, अचानक घुसे ट्रक से टोल पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि बूथ में ड्यूटी पर तैनात कर्मी ट्रक को सामने देख भागकर अपने जान बचाने में कामयाब रहा। पूरी घटना बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई l
आपको बता दें कि वाराणसी की ओर से एक ट्रक तेज रफ्तार से आ रहा था। चालक के नियंत्रण खोने की वजह से ट्रक टोल बूथ में घुस गया। ट्रक के टक्कर से बूथ क्षतिग्रस्त हो गया वहीं ट्रक चालक घायल हो गया। बूथ में ड्यूटी पर तैनात टोल कर्मी सामने से आ रहे ट्रक को देख बूथ से बाहर निकल गया जिससे उसकी जान बच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और टोल प्लाजा प्रबंधक की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया l