कैबिनेट मंत्री ने स्मार्ट सिटी का आधुनिकीकरण और उच्चीकरण करने का दिया निर्देश ।

0
IMG-20220525-WA0008
Spread the love

शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
देहरादून 25 मई 2022।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल द्वारा शहरी विभाग के अन्तर्गत देहादून स्मार्ट सिटी  के सम्बन्ध में विधान सभा में बैठक ली। इस बैठक में धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, विधायक राजपुर खजान दास, विधायक कैंट सविता कपूर, मेयर सुनील उनियाल गामा की उपस्थिति में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।

बैठक में मंत्री ने आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी योजना को व्यवहारिक बनाया जाय। उन्होने स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं से नागरिकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। 

बैठक में निर्देश दिया गया कि विभिन्न योजना को कितने नागरिक उपयोग कर रहे है, इस सम्बन्ध में डाटा उपलब्ध कराया जाय और इस सम्बन्ध में नागरिकों को जागरूक किया जाय। उन्होने स्मार्ट सिटी का आधुनिकीकरण और उच्चीकरण करने का निर्देश दिये। इस मिशन में 24 धण्टे बिजली, पानी और सालिड बेस्ट मैनेजमेन्ट की सुविधा दी जायेगी।

यह भी पढ़ें -  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की यह है नई तारीखें ।

 अभी तक स्मार्ट स्कूल, वाटर एटीएम, ई कलक्टेट, इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल कमाण्ड सिस्टम परियोजना पूर्ण हो चुकी है तथा डीआईसीसी के माध्यम से 500 सीसीटीवी कैमरो, स्मार्ट टायलेट, दून लाईब्रेरी, स्मार्ट जल आपूर्ति संर्वद्धन का कार्य चल रहा है। घण्टा घर से दिलाराम चौक, बहल चौक से आराधार, प्रिंस चौक से आराघर, घण्टा घर से किसान नगर मार्ग पर स्मार्ट सिटी के प्रस्तावित कार्य चल रहे है। यहॉ पर मल्टी यूटीलिटी डक, ड्रैनेज, सीवर और जल आपूर्ति के कार्य होने है। 

यह भी पढ़ें -  स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के शोधार्थियों ने किया उत्तराखंड विधानसभा में शैक्षणिक भ्रमण।

उन्होने कहा कि पलटन बाजार में पैदल यात्रीकरण में 49 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है तथा शेष कार्य प्रगति पर है। स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत 10 इलेक्ट्रानिक बसों का संचालन किया जा रहा है तथा 05 बसों का संचालन जून से प्रथम सप्ताह तक शुरू किया जायेगा।

मंत्री ने कहा कि शहरी विकास विभाग द्वारा सफाई की 42 मशीनें नगर निगम को उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होने कहा कि 206 टयूबबैल को अपग्रेड किया जा रहा है। नगर निगम को 02 जटायु मशीन, 02 स्वीपिंग मशीन, 01 कॉम्पैक्टर, 02 ड्रैन क्लीनिंग मशीन, उपल्बध कराई गयी है। 02 कॉम्पैक्टर, 20 हाकर टीपर, 20 ई कार्टेज, की मशीने 05 जून तक दिये जाने के निर्देश दिये। 

यह भी पढ़ें -  सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने उपनल (उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड) के मुख्य कार्यालय का किया औचक निरीक्षण।

उन्होने बताया कि स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत कार्य कर रही एजेन्सी के ठेकेदार की लापरवाही के कारण उन पर एफ आई आर दर्ज की गई है। स्मार्ट सिटी के समस्त कार्यो की आख्या उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। 

पीपीपी मोड पर स्मार्ट पोल का कार्य दिसम्बर 2022 तक पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियो को दिये।  स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत परेड ग्राउण्ड में जो कार्य किये जा रहे है वहॉ 30 प्रतिशत पूर्ण हो चुके है। 

इस अवसर पर बैठक में विधायक धर्मपुर विनोद चमोली, विधायक राजपुर खजान दास, विधायक कैंट सविता कपूर, मेयर सुनील उनियाल गामा, आयुक्त गढवाल सुशील कुमार, जिलाधिकारी/सीईओ स्मार्ट सिटी देहरादून आर॰ राजेश कुमार तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page