आम आदमी पार्टी ने करन माहरा पर साधा निशाना।

0
Spread the love

देहरादून 26 जुलाई 2023।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट उपाध्यक्ष आर पी रतूड़ी ने कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखण्ड करन मेहरा के दिए गए बयान पर घोर निंदा व्यक्त करते हुए कहा गढ़वाल की जनता का अपमान अपने सम्बोधन में गाली का किया गया प्रयोग अशोभनीय है।

जिस गढ़वाल के वीर सपूत और वीरांगनाओं का एक लंबा इतिहास रहा हो उस प्रदेश की जनता पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मानसिक दिवालिया होकर वीर सपूतों की धरती को अपमानित करने का काम कर रहे हैं।

यह वह धरती है जहां स्व चंद्रशेखर गढ़वाली , *वीर माधो सिंह, *देव सुमन , तिलु रोतेली* , गौरा देवी , सुन्दर लाल बहुगुणा, हेमती नंदन बहुगुणा जैसे वीर सपूतों की जन्म स्थली उत्तराखंड में आज राजनीति का स्तर इतना गिरा दिया की प्रदेश की जनता के ऊपर थूकने जैसे शब्दों का इस्तेमाल करके कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया है उनकी रैली में अगर भीड़ नहीं है जनता उन्हें स्वीकार नहीं कर रही है तो अपनी गलतियां ढूंढे ।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री ने सालम क्रांति के शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि।

कांग्रेस को जनता ने दो-दो बार मैंडेट दिया सरकार बनाई उस वक्त प्रदेश की जनता महान थी और आज अगर उनके पीछे अपने काम छोड़कर भीड़ नहीं आती तो क्या नेता उस प्रदेश को कोसने का काम करेगा।

प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन ने महिला की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि उत्तराखंड बनाने में महिलाओं ने अपना सर्वोच्च निछावर करके अपने प्राणों की आहुति देकर इस प्रदेश को बनाने का काम किया इस प्रदेश में आज तक कोई भी महिला मुख्यमंत्री नहीं बनने दी पुरुष प्रधान नेताओं ने तो आज किस मानसिकता के तहत यह प्रदेश की जनता के ऊपर इतना बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा सकते हैं थूक जैसा शब्द तो इन नेताओं के खिलाफ प्रयोग होना अति आवश्यक है जिन्होंने विपक्ष में रहते हुए मित्र विपक्ष की भूमिका निभाने का काम कर रखा है सदन से लेकर सड़कों तक भाजपा के कृतियों में पूरा सहयोग करते हैं और प्रदेश की जनता पर लांछन लगाते हैं अपनी विफलताओं का ठीकरा गढ़वाल और कुमाऊं में बाटकर अपनी जीभ का परिचय देते हैं प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए करण मेहरा को और उनके शीर्ष नेतृत्व को उन्हें तत्काल प्रभाव से प्रदेश अध्यक्ष पद से निलंबित करना चाहिए यह उस मातृशक्ति के ऊपर कुठाराघात होगा जिन्होंने इस प्रदेश की बागडोर भ्रष्टाचार में लिफ्त उन राजनेताओं के हाथों में वोट के माध्यम से दी जो लोग महिला सुरक्षा के नाम पर सिर्फ रस्म अदायगी करते हैं ।
ऐसे लोगों को पदों पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।
आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड कॉंग्रेस केंद्रीय नेतृत्व से मांग करती है कि श्री करण महरा को तत्काल कार्यवाही कर उनके पद से मुक्त किया करें अगर कार्यवाही नहीं होती है तो आम आदमी पार्टी करण मेहरा के द्वारा कहे गए घृणित शब्दों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page