पूर्वी झंडीचौड़ में 40 वर्षीय व्यक्ति ने ब्लेड से गला ओर हाथ काट कर आत्महत्या करने की कोशिश।
कोटद्वार। कोटद्वार क्षेत्र के झंडीचौड़ इलाके में 40 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या करने की कोशिश की…व्यक्ति घर के समीप दुर्गा माता मंदिर में जाकर खुद अपने गले और हाथों में ब्लेड से काटने लगा…आसपास के लोगो द्वारा घायल व्यक्ति को देख उसे घर पहुँचाया.. ओर पुलिस को सूचना दी मोके पर पहुँची पुलिस ने घायल अवस्था में 108 की मदद से बेस हॉस्पिटल कोटद्वार पहुचाया..जहा घायल व्यक्ति उपचार किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विक्रम की मानसिक स्थिति में नासाज रहती है…ओर नशेड़ी प्रवत्ति का है। घायल व्यक्ति खुद पता नही है उसने ऐसे क्यों किया।
वही सीओ कोटद्वार ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा खुद से गला ओर हाथ काटने की सूचना मिली थी..लेकिन अभी व्यक्ति द्वारा खुद गला काटने का कारणों का पता नही चल पाया है..जैसे पता चलेगा उसके बाद अवगत कराया जाएगा।