निगम द्वारा पोस्ट ऑफिस को हटाने के विरोध में उतरी स्थानीय जनता,किया प्रदर्शन।
कोटद्वार। कोटद्वार के पदमपुर इलाके में नगर निगम द्वारा पोस्ट ऑफिस हटाने के लिए नोटिस जारी कर दिया..जिसका स्थानीय जनता विरोध कर रही है। इसीक्रम में आज स्थानीय जनता ने नारे बाजी कर नगर आयुक्त का घेराव किया..ओर मांग की है कि पोस्ट ऑफिस का न हटाया जाए। स्थानीय जनता का क्रोध देख नगर आयुक्त को पुलिस तक बुलानी पड़ी गयी…बड़ी मुश्किल से जनता को समझाकर शांत किया गया।
इस दौरान स्थानीय जनता ने कहा कि पदमपुर में एक पोस्ट आफिस संचालित हो रहा है..जिसमे करीब 25 हजार लोग लाभान्वित है।जिसको हटाने के लिए निगम की ओर से एक नोटिस जारी हुआ है..कहा कि पार्टी विशेष की एक पार्षद के कहने पर पोस्ट ऑफिस को हटाया जा रहा है..क्योंकि बोर्ड बैठक में किसी ओर पार्षदों ने पोस्ट ऑफिस को हटाने की मंजूरी नही दी थी..जिसका स्थानीय जनता विरोध करती है..ओर निगम को एक सप्ताह का समय दिया गया है..अगर एक सप्ताह मे कोई समाधान नही हुआ तो जनता आंदोलन करेगी।
इस दौरान नगर आयुक्त ने कहना कि यह पोस्ट आफिस नगर निगम की पंचायत भवन में संचालित है..निगम की 2020 की बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव पास हुआ कि पोस्ट ऑफिस का पंचायत भवन से हटाया जाए..लेकिन स्थानीय जनता का कहना है कि पोस्ट ऑफीस को न हटाया जाए।