कांग्रेस ने किया पूर्व सैनिकों को सम्मान।
देहरादून 31 अक्टूबर।कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में भूतपूर्व सैनिकों को माला पहनाकर और शाल देकर हरीश रावत ने सम्मानित किया ।यह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन भूतपूर्व सैनिक कांग्रेस प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित की गई थी ।
इस आयोजन में प्रदेशभर से सैकड़ों भूतपूर्व सैनिक सम्मिलित हुए। उत्तराखंड एक सैनिक बाहुल्य राज्य है और सभी राजनीतिक पार्टियां सैनिकों को अपने पाले में करने के लिए जोर शोर से लगी हुई है इस सभा में उपस्थित सैनिकों ने अपनी कई समस्याओं को रखा साथ ही उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों से आह्वान किया कि वह एकजुट हो ताकि वह अपनी मांग सरकार के सामने पुरजोर ढंग से रख सकें।
इस अवसर पर सूबे के पूर्व सीएम हरीश रावत ने भूतपूर्व सैनिकों को आश्वासन दिया की सरकार सैनिकों की मांगों को गंभीरता से लेगी और कांग्रेस की सरकार बनेगी तो सैनिकों की मांगों को
पूरी करेगी। साथ ही हरीश रावत ने या घोषणा की कि आने वाले विधानसभा चुनाव में 20% सेठ सैनिकों को दी जाएगी।