हस्यारी नाम उत्तराखंड की महिलाओं का अपमान हरीश रावत।

0
IMG20211030170449
Spread the love

देहरादून 30 अक्टूबर।
सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने बीजेपी के मुख्यमंत्री घसियारी योजना पर कटाक्ष किया है हरीश रावत ने कहा कि घसियारी नाम उत्तराखंड के महिलाओं का अपमान है यहां पर महिलाओं को गृहणी देवी के रूप में जाना जाता है लेकिन इस सरकार ने घसियारी नाम किसी काम विशेष को करने वाली महिलाओं के साथ जोड़ दिया साथियों उन्होंने बीजेपी सरकार पर कई आरो लगाएं ।

यह भी पढ़ें -  माया देवी यूनिवर्सिटी ने मनाया 'पिंक संडे ऑन बाईसाइकिल'।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में दिया स्वस्थ रहने का संदेश।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून के राजीव भवन में एक प्रेसवार्ता करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आरोपों पर पलटवार किया, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना के नाम नारीशक्ति का अपमान है,राज्य सरकार उन्हें घस्यारी कह रही है। मै सरकार के इस कदम की निंदा करता हूं। इस योजना में उत्तराखंड की नारी शक्ति का अपमान है,

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौर पर बोले हरीश रावत उत्तराखंड की नारी शक्ति का अपमान किया गया है घसियारी शब्द पर हरीश रावत ने आपत्ति जताते हुए कहा कि घसियारी शब्द से मां बहनों का अपमान है।
राज्य की जनता इस अपमान का विरोध करेगी। वहीं अमित शाह के हरीश रावत को डिबेट के लिए आमंत्रण पर हरीश रावत बोले किसी भी चैनल या सार्वजनिक स्थल पर अमित शाह के साथ डिबेट के लिए तैयार हूं, अमित शाह पर तर्क-वितर्क पर मैं भारी पडूंगा।

यह भी पढ़ें -  अंतर्राष्ट्रीय संसदीय अध्ययन, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में "छात्र संसद 2025" का भव्य समापन।

नमाज़ पढ़ने के मामले में और डेनिश शराब के मसले पर अमित शाह द्वारा हरीश रावत के लिए दिए बयान पर बोले हरीश अमित शाह वो अधिसूचना दिखाएं जिसमें हमने शुक्रवार की छुट्टी के लिए लिखा साथ ही आज भी डेनिस दिल्ली और उत्तराखंड में बिक रही है यही नही आर्मी कैंटीन में भी डेनिस दी जा रही है। मैंने पालिसी की तहत डेनिस बिकवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page