अफगानिस्तान अकेला नहीं, 73 देशों में कमजोर पड़ा लोकतंत्र; समझें क्या कहती है यह रिपोर्ट
अफगानिस्तान में तालिबान राज आने के बाद से अंतरराष्ट्रीय एजेसियां और तमाम चिंतक समूह वहां लोकतांत्रिक अधिकारों पर आए संकट की बात कर रहे हैं, लेकिन दुनिया में अफगानिस्तान अकेला ऐसा मुल्क नहीं है जहां लोकतंत्र कमजोर पड़ा है।
कुछ अर्सा पहले जारी हुई फ्रीडम हाउस की रिपोर्ट बताती है कि पूरी दुनिया में लोकतंत्र के कमजोर होने का रुझान हाल के 15 वर्षों में बहुत तेजी से बढ़ा है। पिछले साल दुनिया के 73 देशों में लोकतंत्र की स्थिति कमजोर हुई जो अबतक का सबसे चिंताजनक हाल है।