इस प्रदेश में अब हिंदी में होगी MBBS की पढ़ाई, लेकिन कांग्रेस ने किया विरोध
मध्य प्रदेश सरकार ने हिंदी दिवस के अवसर पर एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में कराने की घोषण की है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, ‘एमबीबीएस पाठ्यक्रम, नर्सिंग और अन्य पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में हिंदी माध्यम कैसे शुरू किया जाए, यह तय करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया जाएगा। यह चिकित्सा शिक्षा विभाग और अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय का संयुक्त प्रयास होगा l प्रदेश सरकार की इस घोषणा का कांग्रेस पार्टी ने विरोध किया है l