उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने रक्षाबंधन पर्व की प्रदेशवासियों को दी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।

0
Spread the love

कोटद्वार 30 अगस्त 2023। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने रक्षाबंधन पर्व की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है।

    विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व जहां भाई-बहन के पवित्र स्नेह एवं प्रेम का प्रतीक है, वहीं बहन द्वारा भाई की मंगल कामना और भाई द्वारा बहन की रक्षा किये जाने के संकल्प से जुड़ा है। उन्होंने  इस पर्व पर सभी के जीवन में सुख-शांति एवं खुशहाली की कामना की है।




  विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि यह पर्व महिलाओं के प्रति आदर सुरक्षा की भावना को मजबूत बनाता है|  उन्होंने प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर ऐसा वातावरण बनाने का संकल्प लें, जहां महिलाओं एवं बालिकाओं की गरिमा का सम्मान हो. वे सुरक्षित महसूस करें|  महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तीकरण, कार्यों व प्रयासों में अपना हरसंभव योगदान दें।

साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने देश की समस्त बहनों को रक्षाबंधन का उपहार देते हुए घरेलू गैस सिलेंडर के मूल्यों में ₹200 की कटौती करने का अभूतपूर्व निर्णय लिया है। वही अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर कुल ₹400 की सब्सिडी मिलेगी। उन्होंने रक्षाबंधन पर इस जनकल्याणकारी निर्णय हेतु प्रधानमंत्री जी का समस्त प्रदेशवासियों की ओर से सहृदय आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page