उत्तराखंड के इस कैबिनेट मंत्री का हुआ निधन, आनन-फानन में सचिवालय से निकले मुख्यमंत्री l

बिग ब्रेकिंग।।
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का हुआ निधन की खबर।
बागेश्वर एक प्रोग्राम के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से हुआ निधन।
बागेश्वर में मौजूद थे चंदन राम दास।
उत्तराखंड धामी कैबिनेट में समाज कल्याण और परिवहन मंत्री थे चंदन राम दास।
पहले भी कई बार अचानक तबीयत बिगड़ने से कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास को इमरजेंसी में किया गया था भर्ती
पिछले लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे चंदन रामदास।