अध्यापक ने छात्र को इतना बेरहमी से मारा कि छात्र के कान का फटा पर्दा..
उत्तर प्रदेश शामली जिले के ग्राम कुरमाली में स्थित वैदिक इंटर कॉलेज कुरमाली के अध्यापक ने स्कूल के ही एक छात्र को इतना बेरहमी से पीटा की उसके कान का ही पर्दा फट गया l
जी हां हम बात कर रहे हैं वैदिक इंटर कॉलेज कुरमाली की यहां पर एक अध्यापक हैं जिसका नाम प्रदीप मलिक है उन्होंने आज 10th के छात्र खरीद को बिना किसी गलती के इतना बेरहमी से पीटा की छात्र के कान का पर्दा फट गया l अध्यापक द्वारा छात्र की पिटाई को देख कर लग रहा था जैसे कि अध्यापक छात्र से व्यक्तिगत कोई दुश्मनी निकाल रहे हो l जबकि यह छात्र पिछले 3 महीने से फेफड़ों की बीमारी से ग्रसित है l छात्र की हालत ठीक नहीं होने पर उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया डॉक्टरों की रिपोर्ट के अनुसार पता चला कि अध्यापक की पिटाई के कारण छात्र के कान का पर्दा ही पड़ गया है l छात्र के परिजनों का आरोप है कि बेवजह से अनावश्यक पिटाई करने वाले अध्यापक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए नहीं तो ग्रामीणों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा l