चार धाम यात्रा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर एसएलपी सरकार ने ली वापस। तो क्या अब शुरू हो पाएगी चार धाम यात्रा
चार धाम यात्रा को खोलने के लिए चौतरफा दबाव बनने के बाद राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर एसएलपी को वापस लेना ही उचित समझा और राज्य सरकार ने चार धाम यात्रा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर एसएलपी वापस ले लिया। अब राज्य सरकार इस मामले में फिर से हाई कोर्ट जा रही है प्रदेश में चार धाम यात्रा शुरू किए जाने को लेकर पुरजोर तरीके से मांग उठ रही है जिसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा l आपको बता दें कि कोविड-19 के कारण चार धाम यात्रा को बंद कर दिया गया था l
वही चार धाम यात्रा को लेकर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का बयान सामने आया है। चार धाम यात्रा को लेकर सरकार नहीं ले पा रही है ठोस निर्णय जब। जब सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका वापस लेनी थी तो सरकार ने इतना वक्त क्यों बर्बाद किया। जब प्रदेश में सभी गतिविधियां हो सकती हैं तो चार धाम यात्रा क्यों नहीं हो सकती। राजनीतिक गतिविधियां भी प्रदेश में जा रही है लेकिन चार धाम यात्रा बंद है इससे लोगों का रोजगार जुड़ा है। जिसे जल्द से जल्द खोलना चाहिए l