पहाड़ी से टकराकर स्विफ्ट कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, नींद की झपकी बनी दुर्घटना का कारण..

0
IMG_20210917_093128
Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल के एनएच 58 के कीर्ति नगर यालगढ़ में आज सुबह-सुबह स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को पुलिस ने पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया.जानकारी के मुताबिक सोहन देहरादून से रुद्रप्रयाग जा रहा था. तभी ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर कीर्तिनगर के पास जुयालगढ़ में अचानक कार पहाड़ी से टकराते हुए हाईवे पर पलट गई. l

यह भी पढ़ें -  मसूरी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 61 में पार्टी कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों के साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सुना प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 120वां संस्करण।

हादसे का कारण नीद की झपकी आना बताई जा रही है.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. घायल को कार से बाहर निकाल कर पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया. कोतवाल कीर्तिनगर रवींद्र यादव का कहना है कि सोहन सिंह देहरादून से श्रीनगर की तरफ जा रहे थे. तभी तभी सुबह-सुबह उन्हें चलती गाड़ी में नीद आ गयी और कार सीधे पहाड़ी से टकराई. इसके बाद कार हाईवे पर ही पलट गई. कार में सोहन सिंह अकेले थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page