कोटद्वार में बारिश ने मचाई तबाही,लोग हुए बेघर जा रहे अपने पैतृक गांव।
कोटद्वार। पिछले कई दिनों से लगातर पहाड़ी ओर मैदानी क्षेत्रों में लगातर भारी बारिश हो रही है..ओर इस भारी बारिश ने कोटद्वार शहर के इलाको में भयंकर तबाही मचाई हुई है..मालन,सुखरो ओर खोह नदी इस समय उफान पर बहने से हर तरफ ख़ौफ़नाक मंजर देखने को मिल रहे ह..देर रात खोह नदी उफान पर बह रही थी..ठीक 1:00 बजे नदी किनारे बसे झुलाबस्ती ओर काशीरामपुर मल्ला इलाके के एक साथ 7 घरों सहित कुष्ट आश्रम को भी अपने साथ बाहकर ले गयी.जिससे लोगो मे दहशत का माहौल बना हुआ है.इन इलाकों में हर जगह लोग रोते बिलखते हुए दिखाई दे रहे है..तो कई लोग अपने घरों को छोड़कर कही सुरक्षित स्थानों पर जा रहे है..जिन लोगो के मकान नदी में बह है इस समय उन लोगो के पास कुछ नही बचा है..हालात यह हो गए की लोग दाने दाने के लिए तो तरस ही रहे साथ ओढ़ने पहनने तक के कपड़े नही बचे है..ऐसे में लोगो का जीना मुश्किल हो गया है..हालांकि शासन प्रशासन भी लगातार इन इलाकों में जा रहा है..लेकिन आश्वासन के अलावा लोगो की कोई मदद नही कर पा रहा है…पूरा शहर इस समय आई दैवीय आपदा से प्रभावित हो रहा है।