विधानसभा का मानसून सत्र कुछ देर में होगा शुरू।
देहरादून /विधानसभा का मानसून सत्र कुछ देर में होगा शुरू।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल समेत कई विधायक पहुंचे विधानसभा।
सभी विधायकों और अधिकारियों की गेट पर की जा रही थर्मल स्क्रीनिंग।
डबल डोज वाले अधिकारी और विधायकों को विधानसभा के अंदर बिना कोरोना नेगेटिव के साथ मिल रही एंट्री।