चिन्हित राज्य आंदोलनकारी करेंगे 1 को क्रमिक अनशन व 2 अक्टूबर को आमरण अनशन

0
Spread the love

उत्तराखंड / देहरादून :- चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के द्वारा मुख्यमंत्री आवास देहरादून पर 30 तारीख को धरना प्रदर्शन और 1 तारीख को क्रमिक अनशन और 2 अक्टूबर को आमरण अनशन का कार्यक्रम समिति के केंद्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र रावत के द्वारा तय किया गया था l


उसी कार्यक्रम अनुसार आज प्रथम चरण 30 सितंबर को चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय पदाधिकारी और अन्य सभी सदस्य परेड ग्राउंड देहरादून से एकत्र होकर मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच किया जहां पर हाथीबड़कला पर मुख्यमंत्री आवास से कुछ पहले पुलिस प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया, जिसके फलस्वरूप चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति रजिस्टर्ड के सदस्य और पदाधिकारी भूपेंद्र रावत के नेतृत्व में वहीं पर धरना देकर बैठ गए, और नारेबाजी करने लगे जिससे पुलिस ओर प्रशासन के अधिकारियों के साथ आंदोलनकारियों और भूपेंद्र रावत व बलविंदर सिंह नेगी ( यू के डी डैमोक्रेटिक ) की तीखी नोकझोंक हुई l

यह भी पढ़ें -  गौरव बर्तवाल बने उत्तराखण्ड पेयजल निगम कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष


जिसके बाद प्रशासन को आंदोलनकारियों के सामने झुकने पर मजबूर होना पड़ा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता के लिए समय सुनिश्चित कर बुलाया गया, मुख्यमंत्री से वार्ता का नेतृत्व चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत द्वारा किया गया, और तहसीलदार सदर के साथ मुख्यमंत्री वार्ता हेतु ले जाया गया जिसमें मुख्यमंत्री के साथ समिति के केंद्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत की सकारात्मक वार्ता हुई। और समिति के द्वारा ले जाए गए शहीद स्थलों की माटी कलश पर हाथ रख कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आंदोलनकारियों के विषय पर सकारात्मक निर्णय लिए जाने की बात कही।

यह भी पढ़ें -  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पंतनगर विश्वविद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत रुद्राक्ष के पौधे का किया रोपण ।


आज इस कार्यक्रम धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से हरिद्वार से महेश गोड, रुड़की नगर अध्यक्ष प्रेम सिंह रावत, चोबटटा खाल से अनूं पंत, यूकेडी डेमोक्रेटिक के केंद्रीय अध्यक्ष बलविंदर सिंह नेगी, चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति हरिद्वार के जिला अध्यक्ष जेपी बडोनी, आनंद सिंह नेगी, पुष्कर सिंह नेगी ,जगदीश सिंह खड़ायत, दलबीर पोखरियाल, रुड़की से पार्वती रावत, शकुंतला सती, कमला पांडे चंद्रावती गोड, शीला कैंतूरा रुद्रपुर उधम सिंह नगर से स्नेहलता तिवारी ,शुभम, भीम सेन रावत,आदी लोग थे।

यह भी पढ़ें -  केंद्रीय संचार ब्यूरो नैनीताल केंद्र द्वारा अंतरिक्ष दिवस पर चित्र प्रदर्शनी और कार्यक्रमों का आयोजन ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page