जल्द रिलीज होगी भोजपुरी फिल्म बियाह कब होई

शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय ।8210438343 ,9771609900
देहरादून 17 जुलाई 2022।कुंभ भोजपुरी के बैनर तले बनी फिल्म बियाह कब होई बहुत जल्द ही रिलीज होने वाली है ।भोजपुरी भाषा में बनी यह फिल्म गांव के ताना-बाना पर बनी हुई है ।
इस फिल्म में कई नए और मंजे हुए कलाकारों ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है ।

इस फिल्म की शूटिंग झारखंड के कई शहरों में हुआ है फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक चंद्रवंशी का कहना है किया फिल्म काफी मनोरंजक है और उनको विश्वास है कि यह फिल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी।
