75 साल की बुजर्ग महिला को गुलदार ने बनाया अपना शिकार, पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल।
कोटद्वार। दुगड्डा ब्लॉक के भैडगांव में एक 75 साल की बुजर्ग महिला को गुलदार ने अपना निवाला बनाया जिसे पूरे क्षेत्र दहशत का माहौल बना हुआ है और लोगो का घरो से निकलना दुस्वार हो गया है।
बता दे। मामला दुगड्डा ब्लॉक के भैडगांव का है। ग्रामीणों के मुताबिक एक बुर्जुग महिला जुवा गांव से सवारी न मिलने के कारण पैदल अपने पोते को देखने कोटद्वार के लिए निकली थी। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
काफी खोजबीन के बाद गांव की सड़क से दूर झाड़ियों के बीच बुर्जुग महिला का अदखाया शव मिला। महिला की शिनाख्त जयंती देवी ग्राम भैडगांव उम्र 75 वर्ष के रूप में हुई।
वही ग्रामीणों का कहना है कि
कई बार स्थानीय प्रशासन को गुलदार को पकड़ने की इसकी सूचना दी लेकिन स्थानीय प्रशासन ने कोई संज्ञान नही लिया जिसका खामियाजा आज भुगतना पड़ा। मांग की है कि वन विभाग पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दें। गुलदार को पकड़ने के लिए में पिंजरा लगाएं ।
वहीं मौके पर तहसीलदार विकास अवस्थी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर मौके पर वन विभाग की टीम को भेज दिया गया है। ओर तहसीलदार ने खुद पहुँच कर घटना की पूरी जानकारी ली ओर कहा पीड़ित परिवार को हर संभव मदद की जाएगी साथ ही वन विभाग को क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए है।