किच्छा के सेंटपिटर मे हुआ किशोरी सम्मेलन
उधमसिंह /नगर उत्तराखंड/रिपोर्टर – सुदर्शन मुंजाल
रिपोर्टर – सुदर्शन मुंजाल
आज सुचेतना समाज सेवा केंद्र कि तरफ से शहर के किशनपुर स्थित सेंटपिटर स्कूल मे एक किशोरी सम्मेलन का आयोजन किया गया।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य किशोरियों को उनके समाजिक व कानूनी अधिकारों कि जानकारी देना रहा।
इसमें मुख्य अतिथि के रूप मे जिला विधिक प्राधिकरण रुद्रपुर अधिकारी सचिन पाठक ने शिरकत की।
इस दौरान सचिन पाठक ने अपने सम्बोधन मे सर्वप्रथम संस्था के सदस्यों को धन्यवाद किया उसके बाद किशोरियों को उनके वास्तविक अधिकारों के प्रति जागरूक किया व उनको समाज मे घटित होते अपराधों के प्रति सावधान रहना भी बताया।साथ ही कार्यक्रम मे पहुंची किच्छा कोतवाली की महिला एस आई नीलम मेहरा ने भी किशोरियों को उनके अधिकारों की जानकारी दी। व उनके उनके कानूनी अधिकार भी बताये।
SSI नीलम मेहरा
इस दौरान कार्यक्रम मे आयी दर्जनों किशोरियों ने भिन्न भिन्न कार्यक्रम की भी सुंदर प्रस्तुति दी।इस दौरान कार्यक्रम मे समाज सेवी संजीव सिंह, एड लालू प्रसाद,सिस्टर प्रीति,फादर सौरभ, विनीता,अनीता,राधा ज्योति आदि मौजूद रहे।