“एक पेड़ माँ के नाम” एवं “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम

0
Oplus_131072

Oplus_131072

Spread the love

“एक पेड़ माँ के नाम” एवं “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम आयोजित

स्थान – शहीद मुकेश जीना राजकीय इंटर कॉलेज, दोगड़ा
दिनांक – 27 सितंबर 2025

केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय नैनीताल द्वारा दिनांक 27 सितंबर 2025 को शहीद मुकेश जीना राजकीय इंटर कॉलेज, दोगड़ा में “एक पेड़ माँ के नाम” तथा “स्वच्छता ही सेवा” विषयों पर एक विशेष रैली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया, जिसमें विद्यार्थियों एवं विद्यालय स्टाफ ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके उपरांत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली, जिसमें स्वच्छ भारत अभियान का संदेश दिया गया।

यह भी पढ़ें -  धनौल्टी के विधायक प्रीतम पंवार और ओबीसी के अध्यक्ष संजय नेगी व जिलाधिकारी श्रीमती नीतिका खंडेवाल के साथ सकलाना क्षेत्र में आपदा ग्रस्त गांवों क्षतिग्रस्त घरों सड़कों पेयजल लाइनों व अन्य परिसंपत्तियों के जायजा लिया

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री खेमानंद भट्ट तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती उषा उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के दौरान जूनियर व सीनियर वर्ग में चित्रकला एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रतिभागियों ने “स्वच्छता” और “वृक्षारोपण” जैसे विषयों पर सुंदर चित्र एवं प्रेरणादायक स्लोगन प्रस्तुत किए।

यह भी पढ़ें -  सीबीसी नैनीताल ने पीएम के आह्वान पर दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस पर नैनीताल में चलाया 'स्वच्छता श्रमदान'

प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे –

चित्रकला प्रतियोगिता
सीनियर वर्ग:

प्रथम स्थान – हिमानी जीना
द्वितीय स्थान – प्रगति
तृतीय स्थान – नितिन पडियार

जूनियर वर्ग:

प्रथम स्थान – पूजा
द्वितीय स्थान – कबीर
तृतीय स्थान – नैतिक

स्लोगन प्रतियोगिता:

प्रथम स्थान – भारती पलाडिया
द्वितीय स्थान – लक्ष्मी जीना
तृतीय स्थान – पूजा जीन

प्राथमिक स्तर की प्रतियोगिता:
प्रथम स्थान – कवि नेगी
द्वितीय स्थान – रौनक बिष्ट
तृतीय स्थान – लक्षिता

यह भी पढ़ें -  सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत कोटद्वार विधायक ने ‘नमो युवा मैराथन दौड़’ का शुभारंभ किया।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता:
तुषार, नितिन, पारस, शशांक, भावेश आदि विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों एवं विभागीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता का संदेश प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। विषय विशेषज्ञों द्वारा “वृक्षारोपण” व “स्वच्छता” पर विस्तार से जानकारी भी साझा की गई।

विद्यालय परिवार, स्थानीय समुदाय तथा केंद्रीय संचार ब्यूरो के इस समन्वित प्रयास ने पर्यावरणीय चेतना एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page