उत्तराखंड की वीरांगना तीलू रौतेली की जयंती पर होने वाले तीलू रौतेली पुरुस्कार के लिए 120 व आगनबाडी कार्यकत्री सम्मान पुरस्कार के लिए 62 महिलाओं ने किया आवेदन ।

0
Spread the love

हर साल 8 अगस्त  को मनाई जाती है उत्तराखंड की वीरांगना तीलू रौतेली की जयंती

महिला एवं बाल विकास विभाग करता है तीलू रौतेली व आगनबाडी सम्मान पुरस्कार समारोह का आयोजन

शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
देहरादून 3 अगस्त 2022।उत्तराखंड मैं हर साल 8 अगस्त को उत्तराखंड की वीरांगना तीलू रौतेली की जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई जाती है जिसको लेकर पूरे प्रदेश में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। हर साल महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा तीलू रौतेली और आंगनबाड़ी पुरस्कार का वितरण किया जाता है। उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की मंत्री रेखा आर्य द्वारा विगत कई सालों से इस आयोजन के जरिये प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में निवासरत उन महिलाओं का सम्मान किया जाता है जिन्होंने की अपने-अपने क्षेत्र में कुछ उल्लेखनीय काम किया हो।

यह भी पढ़ें -  महान स्वतंत्रता सेनानी और भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत की जयंती कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने किया प्रतिभाग।

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 8 अगस्त को तीलू रौतेली और आंगनबाड़ी पुरस्कार का वितरण किया जाना है जिसको लेकर विभाग के जरिए ऑनलाइन आवेदन पत्र लोगों से आमंत्रित किए गए थे ।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बार एसोसिएशन के नए भवन का किया शिलान्यास।

अभी तक प्रदेश में तीलू रौतेली पुरस्कार को लेकर कुल 120 और आंगनवाड़ी पुरस्कार को लेकर 62 आवेदन ऑनलाइन माध्यम से विभाग को प्राप्त हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें -  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किशन नगर चौक के आत्माराम धर्मशाला में आयोजित बहुउदेशीय कैंप का किया शुभारंभ।

तीलू रौतेली पुरस्कार को लेकर जनपदवार प्राप्त ऑनलाइन आवेदन

अल्मोड़ा- 14

बागेश्वर-11

चम्पावत -10

चमोली-4

देहरादून -15

हरिद्वार-9

नैनीताल-16

पौड़ी-4

पिथौरागढ़-17

रुद्रप्रयाग-2

टिहरी गढ़वाल-1

उधमसिंह नगर-11

उत्तरकाशी-6

कुल-120

आंगनबाड़ी पुरस्कार को लेकर जनपदवार प्राप्त ऑनलाइन आवेदन

अल्मोड़ा- 3

बागेश्वर-6

चम्पावत -3

चमोली-2

देहरादून -6

हरिद्वार-4

नैनीताल-4

पौड़ी-8

पिथौरागढ़-4

रुद्रप्रयाग-2

टिहरी गढ़वाल-7

उधमसिंह नगर-7

उत्तरकाशी-6

कुल-62


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page