एसडीएम कोटद्वार ने आपदा से सम्बंधित अधिकारियो की समीक्षा बैठक की,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

कोटद्वार। कोटद्वार तहसील परिषर उपजिलाधिकारी ने आपदा से सम्बंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक की..ओर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.कोटद्वार में आपदा से प्रभावित इलाकों को तत्काल राहत देने के साथ एनएच पर से जल्द मलवा साफ करने के एसडीएम ने सिचाई,पीडब्लूडी व एनएच विभाग को निर्देशित कर दिया गया..
ओर इस दौरान एसडीएम सोहन सैनी ने बताया कि राष्टीय राजमार्ग 534 को हल्के वाहनों के लिए फिलहाल खोल दिया गया..ओर दो दिनों के भीतर बड़े वाहनों के लिए भी खोल दिया जाएगा.ओर आपदा से जो पुस्ते टूटे है उनको भी ठीक करने के सिचाई विभाग को निर्देशित कर दिया गया है.ओर जहाँ-जहाँ भी आपदा से नुकसान हुआ है उसका भी रिपेरिंग करने का काम किया जाएगा। मालन नदीं पर बना वैकल्पिक पुल को आपदा की वजह से जर्जर हो गया था उसको ठीककर शाम तक सुचारू कर दिया जायेगा.