ठेकेदार संघ का लोक निर्माण विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन
बडी निविदाओं को छोटी करने की मांग को लेकर ठेकेदार संघ के पदाधिकारियों ने लोक निर्माण विभाग कीर्तिनगर में धरना प्रदर्शन किया। साथ ही लोक निर्माण विभाग से लेकर एसडीएम कार्यालय तक नारेबाजी करते हुये जुलुस भी निकाला। ठेकेदार संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक विभाग बडी निविदाओं के स्थान पर छोटी निविदओं को स्थान नहीं देता है। तब तक विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। कहा की ग्रुप सी व ग्रुप डी के ठेकेदारो के लिये बड़ी निविदाये निकाल कर विभाग छोटे ठेकेदारो के रोजगार को खत्म कर रही है, इस दौरान ठेकेदारों ने राज्य सरकार व लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
ठेकेदार संघ के अध्यक्ष चिरंजीव पुंडीर ने कहा कि सरकार व विभाग के खिलाफ यह प्रदर्शन किया गया है। कहा कि बडी निविदा के कारण छोटे ठेकेदार भूखे मरने की कगार पर है। कई बार ठेकेदार संघ ने सरकार से इस सबंध में बात भी की। लेकिन सरकार का उदासिन रवैया होने के चलते तालाबंदी करनी पडी। अगर भविष्य में भी इसी प्रकार से विभाग ओर सरकार का रवैया रहेगा तो ठेकेदार संघ एकजुट होकर इसके खिलाफ आवाज उठायेगा। ओर जरूरत पडने पर वृहद आंदोलन भी करेगा। वहीं एसडीएम कीर्तिनगर ने उक्त मांगों पर विचार करने के बाद कार्यवाही की बात कही।