साइबर ठगी से बचने के लिए लोगो कों पहले खुद होना पड़ेगा जागरूक- एसएसपी पौड़ी।

0
Spread the love

कोटद्वार। पौड़ी जिले में साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को लेकर एसएसपी पौड़ी एक्शन मुंड में है.क्षेत्र में साइबर क्राइम पर पूरी तरह रोक लागने के लिए कोटद्वार पुलिस लगातार जागरूकता अभियान भी चला रही है. क्योंकि ऐसा कोई दिन नहीं होता जब किसी से ऑनलाइन ठगी न होती हो. हालाकि कोटद्वार पुलिस द्वारा साइबर क्राइम और ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए लोगो के खातों में ठगे हुए रुपए वापस दिलाए है, लेकिन इस पर पूरी तरह रोक नहीं लग पा रही है.ऐसे अपराधों के लिए पुलिस ने अलग से विंग भी बनाई हुई है.पुलिस की यह विंग केवल साइबर क्राइम संबंधी मामलों की ही छानबीन व कार्रवाई करती है.

यह भी पढ़ें -  सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के राजपुर कंडोली निवासी हवलदार मनीष थापा के निधन पर दिया श्रद्धांजलि ।

इस संबंध में एसएसपी पौड़ी ने कहा कि ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए लोगो को पहले खुद जागरूक होना पड़ेगा.इसके लिए पुलिस द्वारा लोगो को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.अगर किसी के साथ ठगी हो भी जाती है, तो 1930 पर अपनी शिकायत तुरन्त दर्ज करा दे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page