गुजरात में BJP का पटेल और ओबीसी कार्ड, 24 में से आधे मंत्री इन्हीं समुदायों के; आदिवासियों को भी लुभाया

0
Spread the love

गुजरात में भाजपा ने सीएम के साथ ही पूरे मंत्रिपरिषद को भी बदल दिया है। इसमें पार्टी ने सत्ता विरोधी लहर से बचने के साथ ही जातीय समीकरणों को भी साधने का प्रयास किया है। भूपेंद्र पटेल कैबिनेट के जिन 24 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है, उनमें आधे मंत्री पटेल और ओबीसी बिरादरी के हैं।

यह भी पढ़ें -  विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में 67वें कॉमनवेल्थ पार्लियामेंटरी कॉन्फ्रेंस में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए

पटेल सरकार ने दोनों समुदायों के 6-6 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है। इससे साफ है कि भाजपा ने एक तरफ पटेल बिरादरी को साधने का प्रयास किया है, जिसकी ओर से कुछ साल पहले आरक्षण को लेकर आंदोलन किया गया था। इसी का असर था कि 2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा को महज 99 सीटें ही मिल पाई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page