मोटर मार्ग निर्माण को लेकर समस्त ग्रामीण उतरे सड़कों पर, “किया चक्का जाम” मजबूरन प्रशासन पहुंचा मौके पर.. फिर क्या हुआ जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड /कोटद्वार / काफी समय से कोटिला – खींतोटीया मोटर मार्ग निर्माण कार्य प्रारंभ ना होने से नाराज होकर थैलीसेण के ग्राम सभा खींतोटीया के समस्त परिवारों द्वारा मोटर मार्ग के संदर्भ में राष्ट्रीय राजमार्ग 121 सिरौली में धरना प्रदर्शन व चक्का जाम किया गया जिसमें तहसील प्रशासन तथा लोक निर्माण विभाग बाजरो के आश्वासन पर 11 सितंबर तक के लिए धरना प्रदर्शन में चक्का जाम स्थगित कर दिया गया l

आपको बताते हैं की आज कोटिला – खींतोटीया मोटर मार्ग के निर्माण कार्य को प्रारंभ करने में विलंब हेतु समस्त ग्रामीणों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 121 के सिरौली स्थान पर चक्का जाम किया गया l धरना स्थल पर जनप्रतिनिधियों स्थानीय प्रशासन एवं लोक निर्माण विभाग बैजरो के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों के साथ वार्ता की गई l आनंदपाल तहसीलदार थैलीसेण एवं देशराज सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी बैजरो द्वारा उच्च स्तर से फोनिक वार्ता की गई एवं ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि दिनांक 10 सितंबर 2021 तक मार्ग निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा इस पर समस्त ग्रामीणों द्वारा समिति दी गई एवं धरना चक्काजाम समाप्त कर दिया गया l धरना प्रदर्शन सड़क निर्माण संघर्ष समिति व ग्राम प्रधान बबीता देवी के नेतृत्व में किया गया जिसमें पूर्व प्रधान मुकेश बिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन सिंह डंगवाल कुलदीप सिंह रावत महानंद नौटियाल नरेंद्र पाथरी आदि ग्राम सभा के सदस्य सम्मिलित हुए l