कोटद्वार स्थित लालबत्ती चौक तीलू रौतेली चौक के नाम से जाना जाएगा: विधानसभा अध्यक्ष ।

0
Spread the love



कोटद्वार 7 अक्टूबर 2024 । विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा के लालबत्ती चौराह को तीलू रौतेली के नाम से ही जाने की कही बात । उन्होंने बताया तीलू रौतेली जी हम सभ उत्तराखंड वासियों के लिए गर्व है उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणा स्वरूप है । उनकी जीवन गाथा हम सबको दृढ़ संकल्पित होकर देश के प्रति कार्य करने के लिए प्रेरणा देती है ।

यह भी पढ़ें -  कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 25, हरसिंहपुर में जन संवाद के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों से सुनीं समस्याएं, दीं सरकारी योजनाओं की जानकारी।

उन्होंने बताया की कोटद्वार विधानसभा में कुछ दिन पूर्व घंटा घर प्रस्तावित हुआ जिसके लिए आवश्यकता अनुसार चौक पर जमीन देखी जा रही है , उन्होंने बताया की उनके द्वारा एनएच को अवगत कराया जाएगा की लालबत्ती का यह चौराह को तीलू रौतेली के नाम पर ही रखा जाए और जो प्रतिमा तीलू रौतेली जी की साइड में लगी है उसे भी बीच में लगा कर भव्य व सुंदर चौराह बनाया जाए ।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में श्री प्रकाश सुमन ध्यानी द्वारा लिखित पुस्तक ‘उपनिषदीय दर्शन बोध’ का विमोचन किया। पुस्तक विमोचन के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी भूषण एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी उपस्थित थे।

विधानसभा अध्यक्ष ने सभी क्षेत्रवासियों की भावनाओ का सम्मान करते हुए कहा की एक महिला होने के नाते मेरी प्राथमिक जिम्मेदारी बनती है की तीलू रौतेली चौक पर किसी भी तरह का कोई छेड़ छाड़ ना किया जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page