कोटद्वार की मान्या भाटिया ने university u.s.a के अगले राउंड के लिये किया क्वालीफाई,माता पिता ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर की खुशी जाहिर ।
एंकर – कोटद्वार की मान्या भाटिया ने university u.s.a में अगले राउंड के लिये क्वालीफाई किया..ओर अपने शहर और माता पिता का नाम रोशन किया.. क्वालिफाइड करने पर माता पिता ने अपनी बेटी को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की..
बता दे कि देहरादून के वेनटेज हॉल गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल की 10 छात्राऔ ने वर्ल्ड स्कॉलर्स कप दोहा ग्लोबल राउंड प्रतियोगिता में भाग लिया…जिसमे कोटद्वार के व्यापारी गौरव भाटिया की पुत्री मान्या भाटिया ने प्रतिभाग किया..ओर 6 मैडल जीत कर येल यूनिवर्सिटी यूएसए के अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया..साथ ही स्कूल की 9 ओर लड़कियों ने भी प्रतियोगिता के अगले राउंड के लिये क्वालीफाई किया।
इस दौरान मान्या भाटिया ने कहा कि वह डॉक्टर बनकर समाज सेवा करनी चाहती है।