कोटद्वार पुलिस ने चोरी हुए मोबाइल किये बरामद मोबाइल स्वामियों को लौटाए वापस खिले चेहरे।

कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस ने लोगों के खोए हुए मोबाइल को बरामद कर उन्हें वापस सौंप दिया है..पिछले एक साल में खोए हुए 69 मोबाइल को बरामद किया गया. जिसे शिविर लगाकर उसके स्वामी को वापस सौंपा गया. अपने खोए हुए मोबाइल को वापस पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गई…लोगों ने इसके लिए पुलिस की कार्रवाई की सराहना की और पुलिस को धन्यवाद दिया..
इस दौरान एसएसपी पौड़ी ने बताया कि 2022 में जिले के विभिन्न थानों में आम जनों का मोबाइल गुम हो जाने संबंधित कई मामले आए थे…इसे दर्ज कर साइबरसेल को भेज दिया जाता था…साइबर सेल की पूरी टीम ने काबिलियत दर्शाते हुए 69 मोबाइल फोन को बरामद किया.जिनकी कीमत लगभग 16 लाख रुपये की है..जिसके बाद मालिकों को मोबाइल सौंपने की प्रक्रिया की गई.