उत्तराखंड की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म केदार कल देहरादून में होगी रिलीज।

देहरादून 2 नवंबर 2024
HillsOne Studios और SKP Projects PVT LTD. के बैनर तले बनी उत्तराखंड की पृष्टभूमि पर आधारित फीचर फिल्म केदार, जो कि 3rd November, २०२३ को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रिलीज़ हो रही है।
देवभूमि (उत्तराखंड) के परिवेश पर बनी ये हिंदी फीचर फिल्म केदार, एक साधारण युवा के असाधारण संघर्ष की कहानी है, जो यकीनन ही आपके दिल को छू लेगी। इस फिल्म के अभिनेता देवा धामी द्वारा निभाया गया किरदार उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ी एक ऐसी पीड़ा को दर्शाया गया है जिसे देख आपकी आँखे नम हो जाएँगी । पहाड़ी इलाकों में सड़को के अभाव के चलते मरीजों को दुल्हन वाली डोली में सड़क तक पहुंचाया जाता है फ़िर वहाँ किसी वाहन के जरिए दूर-दराज के अस्पताल में पहुँचाया जाता है। केदार सिंह नेगी से देश का हर एक युवा अपने आप को जुड़ा हुआ महसूस करेगा। क्योंकि उसका संघर्ष आज देश की वर्तमान परिस्थितियों में पूरी तरह खरा उतरता है। फिल्म उत्तराखंड में रिलीज होने जा रही है जिसका मकसद मनोरंजन के साथ विशेष रूप से हिंदी सिनेमा में व्यापकता व उसका पूर्ण रूप से विस्तार करना है। किसी बड़े बैनर की नहीं है लेकिन इसका फिल्मांकन पटकथा वह विषय इतना सराहनीय है कि इसे फिल्म जगत में एक बड़ा बदलाव कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। फिल्म के प्रोडूसर उद्योगपति सुरेश पाण्डेय हैं और निर्देशन कमल मेहता द्वारा किया गया है
-यह फ़िल्म उत्तराखंड के युवाओं के लिए प्रेरणादायक बनेगी उनमें नई ऊर्जा भर देगी।
इस फिल्म का मुख्य उद्देश्य है उस युवा वर्ग को दिशा दिखाना है जो अपने सपनों को छोड़ कर नौकरी की तलाश में पहाड़ से पलायन करने को मजबूर हो जाते हैं और अंततः दिशा भ्रमित हो जाते हैं।
‘ केदार ‘ फिल्म में निम्नलिखित लिखित लोगों का अतुलनीय योगदान है
निर्माता: सुरेश पांडे
सह निर्माता : NRI जतिंदर भट्टी,अवनीश जैन, विकास देस्वर
एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर – अनुराग कौशल,याशिका बिष्ट, गणेश सिंह रौतेला
निदेशक :कमल मेहता
सह निदेशक – मनीष बल्लाल
प्रोडक्शन मैनेजर :हरीश रावत
मार्केटिंग हेड : सत्येन्द्र रावत, दीवान मुकेश सिंह
गीतकार:उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध गीतकार स्वर्गीय हीरा सिंह राणा, प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ हरिसुमन बिष्ट
संगीतकार: विरेंदर नेगी,प्रसिद्ध लोक गायक सत्येंद्र पारिंडिया,दीपा पंत एवम् सत्य अधिकारी .
पी.आर.ओ:दिव्या रॉय,शुभम कुमार
कोरियोग्राफर विशाल बी सिंह,स्वेता पांडे
एडिटर:राहुल रावत
प्रोडक्शन:भरत प्रजापति,अमित सिंह
पत्रकारवार्ता में फिल्म के मुख्य अभिनेता देवा धामी,सह कलाकार गणेश रौतेला जी,फिल्म के प्रड्यूसर सुरेश पांडेय, निर्माता कमल मेहता, संगीतकार और गीतकार सतिंदर परिण्डियाल के साथ साथ सतिंदर रावत, रवि अग्रवाल, शुभम कुमार और विशाल मौजूद रहे