पौड़ी गढ़वाल में सुबह-सुबह दहशत!घास लेने गई महिला पर गुलदार का खतरनाक हमला…आखिर कैसे बची जान? पूरी कहानी पढ़ें👇

0
IMG-20251115-WA0238
Spread the love

“गुलदार का भीषण हमला!”

“4 बजे खेत में क़हर…”

“महिला पर अचानक झपट्टा!”

“पौड़ी में दहशत!”

पौड़ी गढ़वाल में सुबह-सुबह दहशत: खेत में घास लेने गई महिला पर गुलदार का भीषण हमला, अचेत अवस्था में अस्पताल रेफर
पौड़ी गढ़वाल, पोखड़ा ब्लॉक।


ग्राम घंडियाल में आज तड़के उस समय हड़कंप मच गया, जब रोज़ की तरह खेतों में घास लेने गई महिलाओं पर अचानक गुलदार ने हमला बोल दिया। झाड़ियों में छिपे शिकारी ने बिना आवाज़ किए 50 वर्षीय प्रभा कंडारी पर झपट्टा मारा, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ी।

यह भी पढ़ें -  मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में हाउस ऑफ हिमालयाज की 6वीं बोर्ड बैठक आयोजित हुयी। आनन्द बर्द्धन एवं निदेशक मंडल द्वारा विभिन्न प्रस्तावों को स्वीकृति दी गयी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमला इतना अचानक था कि कुछ क्षणों तक किसी को समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ। जैसे ही साथी महिलाओं ने प्रभा कंडारी को लहूलुहान देखा, उन्होंने चीख-पुकार मचाई। ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार तो भाग गया, लेकिन तब तक उसकी पकड़ से बचने के संघर्ष में प्रभा की गर्दन और पीठ बुरी तरह फट चुकी थीं।

यह भी पढ़ें -  बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों को अविलंब रुकवाने की मांग को लेकर कांग्रेसजनों ने महामहिम राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन।

बेहोशी की हालत में पड़ी महिला को ग्रामीणों ने तुरंत पोखड़ा ब्लॉक के वन विभाग कार्यालय पहुंचाया और पूरी घटना की सूचना दी। प्राथमिक कार्रवाई के बाद महिला को कोटद्वार जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें -  मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में वन विभाग के अंतर्गत इको टूरिज्म के संबंध में उच्च अधिकार प्राप्त समिति की हुई बैठक। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश का अधिकतर भूभाग वनाच्छादित होने से प्रदेश में इको टूरिज्म की अत्यधिक सम्भावनाएं हैं।

गांव में घटना के बाद दहशत फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में गुलदार की सक्रियता लगातार बढ़ रही है, लेकिन सुरक्षा के ठोस इंतज़ाम अब तक नहीं किए गए।

स्थानीय लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में त्वरित गश्त, पिंजरा लगाने और सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page