सुखरो व खोह नदियों के किनारे सरकारी भूमि पर हुई अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर की जाएगी कार्यवाही- प्रमोद कुमार उपजिलाधिकारी
कोटद्वार। नदियों किनारे बसे लोगो द्वारा अवैध अतिक्रमण किये जाने को लेकर उपजिलाधिकारी ने विभागों को तीन दिनों का टाइम लाइन के अंतर्गत अवैध अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर कार्यवाही के निर्देश दिए…
बता दे कि कोटद्वार में वर्ष 2017-18 से लगातार हो दो वर्षों से स्थानीय नदियों में बाढ़ से भारी तबाही हुई थी..तब स्थानीय प्रशासन ने बाढ़ के खतरे को देखते हुए शासन को रिपोर्ट भेज कर नदियों के तटीय इलाको में अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर इन्हें हटाने की संस्तुति की गई थी..लेकिन उस समय शासन स्तर पर कोई निणर्य न लिए जाने के कारण मामला ठंडे बस्ते पर चला गया था..लेकिन अब शासन की ओर से स्थानीय प्रशासन को इस संबंध में आदेश जारी कर नदियों के किनारे सरकारी भूमि पर हुई अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाने के आदेश जारी किये गए है….
इस दौरान उपजिलाधिकारी ने कहा कि अवैध अतिक्रमण के लिए विभागों को लेटर जारी कर दिया गया है…ओर तीन दिनों के अंतर्गत अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर नोटिस जारी किया जाएगा…जिसके बाद अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्यवाही की जाएगी।