उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को प्राप्त विभिन्न शिकायती प्रकरणों पर आयोजित की गई सुनवाई
देहरादून 12 जून 2024।
उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को प्राप्त विभिन्न शिकायती प्रकरणों पर सुनवाई आयोजित की गई। आयु के अध्यक्ष संजय नेगी ने बताया कि आयोग द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों से प्राप्त कुल आठ शिकायती प्रकरणों पर सुनवाई की गई। अल्पसंख्यक कल्याण भवन भदोही वाला स्थित ओबीसी आयोग कार्यालय में आयोजित सुनवाई में खानपुर हरिद्वार निवासी श्री राजेंद्र सिंह स्वयंसेवक के पी आर डी सेवा से हटाए जाने समंधी प्रकरण पर निदेशक, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल, उत्तराखंड को पूर्ण स्थिति स्पष्ट किए जाने के निर्देश दिए गए।
लश्कर निवासी अनिल कुमार एवं नितिन कुमार के विभागीय अधिकारियों द्वारा देयको के भुगतान न किए जाने संबंधी शिकायत प्रकरण के निस्तांतरण हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, समग्र शिक्षा हरिद्वार को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए।
एक अन्य मामले में उत्तरकाशी निवासी नीलम चौहान के ओबीसी आरक्षण हनन संबंधी शिकायती प्रकरण के संबंध में महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं प्रमाण कल्याण देहरादून को आयोग द्वारा प्रकरण कार्य तथा विधि निस्तारण किए जाने हेतु आवश्यक अभिलेखों को तत्काल उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए बिजनौर निवासी संतोषी देवी के पारिवारिक पेंशन एवं अन्य देयकों के भुगतान से संबंधित शिकायती प्रकरण का अंतिम रूप से निस्तारण किए जाने हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी जनपद उधम सिंह नगर एवं वित्त अधिकारी, विद्यालय शिक्षा उधमसिंह नगर को प्रकरण पर आयोजित होने वाली अगली सुनवाई में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए। साथ ही भगवानपुर निवासी तनवीर आलम के जल जीवन मिशन के अंतर्गत हुए टंकी निर्माण संबंधी शिकायती प्रकरण में कतिपय पहलुओं के दृष्टिगत आदित्य राज सैनी, माननीय सदस्य की अध्यक्षता में स्तरीय निरीक्षण किए जाने हेतु कमेटी गठित किए जाने के निर्देश दिए गए। ओबीसी आयोग अन्य पिछड़ा वर्ग के उत्थान एवं विकास तथा उन्हें सामाजिक न्याय प्रदान कराए जाने हेतु सदैव कृत संकल्पित है। सुनवाई में आयोग के सदस्य महेंद्र कुमार वर्मा, कमलेश कुमार, आदित्य राज सैनी , मोहोबत सिंह नेगी, विनोद नाथ, सतीश पाल, चमन लाल चौधरी, एवं राकेश उनियाल तथा आयोग के सचिव इन एसपी पटवा गोपाल चंद्र एवं ललित बिष्ट आदि मौजूद रहे