कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और गढवाल लोकसभा सीट के प्रत्याशी गणेश गौदियाल ने तल्ला नागपुर क्षेत्र के दो गाँव किमोली और सतेराखाल में की नुक्कड़ सभाऐं ।
अगस्तमुनि /,रुद्रप्रयाग 13 नवंबर 2024।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और गढवाल लोकसभा सीट के प्रत्याशी गणेश गौदियाल ने तल्ला नागपुर क्षेत्र के दो गाँव किमोली और सतेराखाल में नुक्कड़ सभाऐं की इस दौरान उनके साथ जखोली ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप थपलियाल और कांग्रेस नेता रधुवीर बिष्ट भी मौजूद रहे ।
जनसभा के दौरान गढवाली में अपनी बात रखते हुए उन्होने कहा कि अपने चुनावी प्रचार के दौरान जिन सड़कों से वो गुजर रहे हैं सब यही बता रहे हैं कि ये सड़क मनोज रावत के कार्यकाल में काटी गई है । उन्होने प्रशन करते हुए कहा कि जो 10 साल इस सीट से विधायक रहीं उनका कोई शिलापट मुझे दिखाई नहीं दिया । उन्होने कहा विधानसभा में भू कानून जैसे प्रमुख मुद्दों को उन्होने उठाया है । लेकिन भाजपा प्रत्याशी के मुँह से आपने कभी अंकिता भण्ड़ारी हत्तयाकांड के बारे में सुना । भाजपा प्रत्याशी की निष्ठा सिर्फ अपनी पार्टी के प्रति है ना की केदारनाथ की जनता के प्रति । उन्होने तुलना करते हुए बताया कि मनोज रावत की निष्ठा अपनी केदारनाथ की जनता के प्रति रही है । उन्होने केदारनाथ से जुडे कई अहम मुद्दों को विधानसभा में उठाया
उन्होने कहा कि केदारनाथ की जनता के साथ मुख्यमंत्री धामी ने भेदभाव किया और यात्रा को कहीं दूसरी जगह भेज दिया । उन्होने कहा कि लोकतंत्र में सही काम करने वाले को ही वोट देना चाहिए । अगर सरकार गलत काम कर रही है तो उसे दण्डित करने के लिए सरकार के खिलाफ वोट किया जाना चाहिए । उन्होने कहा अगर केदारनाथ में भाजपा हारती है तो ये संदेश दिल्ली तक जाएगा और दिल्ली वाले राज्य सरकार की गलत नीतियों को सही करेंगे ।
मीडिया से बात करते हुए उन्होने कहा कि उपचुनाव में लोगों में उत्साह नहीं दिखता। लेकिन बदरीनाथ के बाद केदारनाथ में लोगों में गजब का उत्साह और इसलिए इस चुनाव का नतीजा बदरीनाथ जैसा ही रहने वाला है और कांग्रेस की जीत होगी ।