दो रेंजरों सहित चार की मौत, वार्डन सहित दो लापता, चार गंभीर घायल

0
Spread the love


ऋषिकेश/उत्तराखण्ड
राजाजी पार्क की चीला रेंज में गाडी के ट्रायल के दौरान हुए हादसे में दो रेंजरों सहित चार लोगों की मौत हो गई। जबकि चीला वार्डन आलोकी सहित दो व्यक्ति शक्ति नहर में गिरने के कारण लापता है। वहीं दूसरी ओर चार व्यक्ति गंभीर घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें एम्स अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस लापता वार्डन की शक्ति नहर में तलाश कर रही है।

हादसा चीला बैराज से करीब एक किमी आगे नदी किनारे हुआ। बताया जा रहा है​ कि गाडी का टायर फट गया और गाडी पलट गई। गाडी में वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों सहित कुल दस लोग सवार थे। इनमें चीला रेंजर शैलेष घिल्डियाल, रेंजर प्रमोद ध्यानी, चालक सैफ अली खान और कुलराज सिंह की मौत हो गई। जबकि वार्डन आलोकी सहित दो लोग शक्ति नहर में गिर गए। दोनों की खोजबीन चल रही है। वहीं दूसरी ओर चार लोग गंभीर घायल हैं घायलों का उपचार एम्स ऋषिकेश में किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राजेश्वर नगर में सामुदायिक भवन एवं आन्तरिक सड़कों के निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन ।


वन विभाग के मुताबिक एक इंटरसेप्टर कार जिम कार्बेट से मिली थी जिसका ट्रायल किया जा रहा था। कार आज चीला रेंज से ​ऋषिकेश की ओर जा रही थी तभी टायर फटने से कार पेड से टकरा गई और हादसा हो गया

यह भी पढ़ें -  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में कंडारा में आयोजित हुआ बहुउद्देशीय शिविर।

सोमवार की शाम चीला मार्ग पर हुई दुर्घटना के घायलों को एम्स के ट्रॉमा इमरजेंसी में भर्ती किया गया है। घायलों में से चार लोगों ने ट्रॉमा इमरजेंसी पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। जबकि इलाज हेतु भर्ती किये गए कुल 5 घायलों में से दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।

चीला मार्ग पर हुई दुर्घटना के घायलों को एम्स के ट्रॉमा विभाग में भर्ती किया गया है। जानकारी देते हुए एम्स के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि एम्स में कुल नौ लोगों को पहुंचाया गया था जिनमें से अस्पताल पंहुचने से पहले ही 4 लोग ब्राउट डेड पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि ट्रॉमा इमरजेंसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में शैलेश उम्र 42 वर्ष, प्रमोद उम्र 43 वर्ष, सैफ अली उम्र 25 वर्ष और कुलराज उम्र 35 साल ( सभी चीला रेंज से सम्बंधित ) शामिल हैं। जबकि घायलों में अमित सेमवाल 41 वर्ष, अश्विन बीजू उम्र 24 वर्ष, अंकुश उम्र 40 वर्ष, राकेश नौटियाल उम्र 50 वर्ष और हिमांशु उम्र 36 वर्ष शामिल है। घायलों में से अमित सेमवाल और अश्विन बीजू की हालत नाजुक बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page