नए साल के जश्न में कोविड नियमों का करें पालन:डीजीपी।

शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।
देहरादून 24 दिसंबर 2022।
वर्ष 2022 की विदाई और वर्ष 2023 के आगमन में अब चंद दिन ही बाकी हैं। ऐसे में मसूरी व नैनीताल समेत उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों में नए साल के स्वागत की तैयारी शुरू हो गई है। लेकिन एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है. हालांकि कोरोना को लेकर सरकार सतर्क है साथ ही देहरादून में भी जिला प्रशासन की ओर से एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।
खासकर मसूरी में उमड़ रहे पर्यटकों के हुजूम को देखते हुए प्रशासन ने मास्क अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की गई है वहीँ उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार नें भी पर्यटकों से अपील की है की नया साल और क्रिसमस का त्यौहार जरूर मनाये लेकिन ख्याल ये भी रखे की दूसरों को असुविधा ना हो, पुलिस नें अपनी तैयारी की है, साथ ही भीड़ की वजह से मसूरी मे पार्किंग की दिक्क़त आ सकती है इसलिए जिन लोगो की बुकिंग है वो ही लोग जाएँ अन्यथा उन्हें पहले ही रोक दिया जाएगा।