धनौल्टी के विधायक प्रीतम पंवार और ओबीसी के अध्यक्ष संजय नेगी व जिलाधिकारी श्रीमती नीतिका खंडेवाल के साथ सकलाना क्षेत्र में आपदा ग्रस्त गांवों क्षतिग्रस्त घरों सड़कों पेयजल लाइनों व अन्य परिसंपत्तियों के जायजा लिया

0
Oplus_131072

Oplus_131072

Spread the love

धनौल्टी/टिहरी

धनौल्टी के विधायक प्रीतम पंवार और ओबीसी के अध्यक्ष संजय नेगी व जिलाधिकारी श्रीमती नीतिका खंडेवाल के साथ सकलाना क्षेत्र में आपदा ग्रस्त गांवों क्षतिग्रस्त घरों सड़कों पेयजल लाइनों व अन्य परिसंपत्तियों के जायजा लियाl

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में तत्काल से सभी आवश्यक कार्य शुरू किए जाय तथा शीघ्र राहत कार्य शुरूकर जनमानस को आवश्यक वस्तुओं की तत्काल व्यवस्था की जाय उसी के अनुरूप सभी लोग हर संभव मदद का पूरा प्रयास कर रहे हैं l धनौल्टी विधायक लगातार मालदेवता , भरवा काटल , व दुबडा, कोकलियाल गांव , आदि गांव का भ्रमण किया और मालदेवता से रोड खोलने की शुरूआत करवा कर कटुकिचली तक रोड खोली गई है। रगड़ गांव सोनंदना, आदि गांव में विभागों की टीमों को भेजा और समस्त विभागों को वहां तात्कालिक व्यवस्थाओं को ठीक करने के दिशा निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  अफसरों की लापरवाही से जनता को न हो समस्या : ऋतु खण्डूडी भूषण।


साथ ही सकलाना के भरवाकाटल न्याय पंचायत के अंतरगत आने वाले गांव चाहे रगड़ गांव हो तौलिया काटल, धौलागिरी गंवाली डांडा , धनचुला, गेना, ताल,रिंगाल गढ़ सतेंग़ल सहित अन्य गांव में भी विभागीय अधिकारियों को शीघ्र पहुंचकर रिपोर्ट भेजने को कहा है l सेरा, सौंदना, एरला गांव, कुंड ,और उससे लगा चंबा ब्लॉक के पसनि, बमनंडी , घुड़साल गांव सभी सड़के पेयजल लाइनों व बिजली की लाइन तत्काल शुरू करने को कहा है राहत सामग्री भी रवाना कर दी गई है l


और मांझगांव न्याय पंचायत के सभी गांव में भी सड़के , पेयजल लाइने, बिजली को सुचारु करने के आदेश दिए है। अभी कद्दूखाल से मरोड़ा पुल तक रोड खोली गई है। मरोड़ा से बनाली रोड को मरोड़ा से लामकांडे तक खोला गया। अगर लामकांडे से मठियान गांव और मठियान गांव से बनाली व मठियान गांव से कुंड रोड को खोलने हेतु तीन जे.सी.बी की व्यवस्था कर कार्य शुरू किया गया है l जड़ीगला से मझगांव कालावन तक भी जेसीबी की व्यवस्था करके रोड खुलवाने का निर्देश कर जेसीबी की व्यवस्था कर दी गई है l गोठ भुतसी की सभी प्रकार की क्षति हेतु सभी विभागों को सड़क खोलकर और सभी निरीक्षण कर रिपोर्ट शीघ्र प्रशासन को भेजने के निर्देश विधायक जी ने दे दिए है l और शेष छूटे हुए आपदा ग्रस्त गांवों का भ्रमण भी सभी प्राथमिक व्यवस्थाओं जैसे पानी बिजली की पूर्ति होने के बाद किया जाएगा l सकलाना क्षेत्र के समस्त गांव के परिसंपत्तियों व काश्तकारों गांव वासियों के लिए सभी प्रकार के निरीक्षण हेतु जनपद के अन्य हिस्सों से दो तहसीलदार , और चार अन्य पटवारियों को बुलाकर आज से सर्वे शुरू करने के निर्देश विधायक जी ने दे दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड एवं विधायक कोटद्वार ने किया राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार का औचक निरीक्षण।


सत्यों बाजार के आसपास सभी गांव जाड़ गांव ,नवागांव,पुजार गांव ,सेमवाल गांव ,
हवेली , उनियाल गांव व अन्य सभी गांवों की क्षति का जायजा लेने के भी निर्देश दिए गए है।
साथ में मंडल अध्यक्ष श्री जय सिंह अजवान जी मंडल पदाधिकारी सकलाना के समस्त जनप्रतिनिधि प्रधान ,क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिलापंचायत सदस्य एसडीएम , तहसीलदार वीडियो व समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page