बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों को अविलंब रुकवाने की मांग को लेकर कांग्रेसजनों ने महामहिम राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन।
8 जनवरी, 2026 (हल्द्वानी)
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों को अविलंब रुकवाने की मांग को लेकर कांग्रेसजनों ने महामहिम राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन।
पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख्तापलट के पश्चात उत्पन्न अराजक परिस्थितियों के बीच हिंदू समुदाय सहित अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों, हिंसक घटनाओं एवं हत्याओं को लेकर आज कांग्रेसजनों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन उपजिलाधिकारी हल्द्वानी को सौपा।
ज्ञापन में अवगत कराया गया कि बांग्लादेश में असामाजिक एवं अराजक तत्वों द्वारा हिंदू समुदाय को योजनाबद्ध तरीके से निशाना बनाया जा रहा है, जो अत्यंत निंदनीय, अमानवीय तथा लोकतांत्रिक एवं मानवीय मूल्यों के सर्वथा विपरीत है। इस प्रकार की घटनाएं न केवल मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन हैं, बल्कि क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न कर रही हैं।
कांग्रेसजनों ने भारत सरकार से मांग की कि वह इस गंभीर विषय पर तत्काल संज्ञान लेते हुए बांग्लादेश में हिंदू समुदाय एवं समस्त अल्पसंख्यकों के विरुद्ध हो रही हिंसक घटनाओं को अविलंब रोकने हेतु शीघ्र, ठोस एवं प्रभावी कदम उठाए। साथ ही पीड़ितों की सुरक्षा, शांति व्यवस्था की बहाली एवं मानवाधिकारों के संरक्षण को सुनिश्चित किया जाए।
इसके अतिरिक्त ज्ञापन के माध्यम से यह भी मांग की गई कि भारत सरकार संयुक्त राष्ट्र संघ एवं अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग जैसे वैश्विक मंचों पर इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए बांग्लादेश में पीड़ित हिंदू समुदाय की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु ठोस पहल करे।
कांग्रेसजनों ने विश्वास व्यक्त किया कि भारत सरकार मानवीय मूल्यों, लोकतांत्रिक परंपराओं एवं अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का निर्वहन करते हुए इस गंभीर विषय पर आवश्यक एवं निर्णायक कदम उठाएगी।
ज्ञापन प्रेषित करने में मुख्य रूप से हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, महानगर अध्यक्ष एड. गोविंद बिष्ट, जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, हरीश मेहता, सतीश नैनवाल, मलय बिष्ट, भोला दत्त भट्ट, राजेन्द्र सिंह बिष्ट रज्जी, सुहैल सिद्दीकी, महिला जिलाध्यक्ष खष्टी बिष्ट, महिला महानगर अध्यक्ष मधु सांगूड़ी, कमला सनवाल, पार्षद नीमा भट्ट, जया कर्नाटक, शोभा बिष्ट, पार्षद भागीरथी बिष्ट, रेनू तोमर, मीनाक्षी नयाल, भगवती जोशी, जीवन कार्की, सतनाम सिंह चटवाल, अवध विहारी शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष मोहन बिष्ट, हेम पांडे, जाकिर हुसैन, पार्षद मुकुल बलुटिया, पार्षद हेमन्त शर्मा, पार्षद इकराम , महेशानंद, पार्षद राजेन्द्र जीना, जगमोहन चिलवाल, कैलाश साह, मयंक भट्ट, कानू बिष्ट, हिमांशु जोशी, योगेश जोशी, लवी चिलवाल, वरुण भाकुनी, राजेन्द्र बिष्ट, प्रदीप नेगी, राजू सुयाल, हेमन्त पाठक, किरन माहरा, हेमन्त साहू, हेम जोशी, जगमोहन बगड़वाल, मनोज भट्ट, सूरज प्रकाश, कैलाश दुमका, उमेश कबड़वाल, गोविंद बगड़वाल, संदीप जोशी, संजू उप्रेती, हर्ष मनकोटी, संदीप भैसोड़ा, सराफत खान, जुबैर, अरमान खान, चंदन भाकुनी, बबलू बिष्ट सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।