मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने दो दिवसीय भ्रमण के दौरान दूसरे दिन खटीमा स्थित भारामल बाबा मंदिर में दर्शन किये।

0
IMG-20211219-WA0045
Spread the love

शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय ।8210438343

खटीमा 19 दिसम्बर 2021। मुख्यमंत्री शपुष्कर सिंह धामी ने अपने दो दिवसीय भ्रमण के दौरान दूसरे दिन खटीमा स्थित भारामल बाबा मंदिर में दर्शन किये। उन्होंने मंदिर परिसर में सर्वप्रथम जलाभिषेक कर प्रदेश के अमन सुख व चहुमुंखी विकास के लिए पूजा अर्चना की।

यह भी पढ़ें -  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पंतनगर विश्वविद्यालय में किया योगाभ्यास ।

इसके उपरांत भारामल बाबा की समाधि पर पुष्प अर्पित किया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बैठने की उचित व्यवस्था, शौचालय आदि के निर्माण कार्यों को कराने के निर्देश दिए। तदोपरांत मुख्यमंत्री ने मन्दिर में प्रसाद ग्रहण किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री बागेश्वर के लिए रवाना हुए।

यह भी पढ़ें -  विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण से उत्तराखण्ड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की भेंट, समस्याओं के समाधान का मिला भरोसा।

इस दौरान सांसद अजय टम्टा, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, डीएफओ संदीप कुमार, मीडिया कॉर्डिनेटर माननीय मुख्यमंत्री राजू बिष्ट, जन सम्पर्क अधिकारी प्रमोद जोशी, विनोद धामी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page