चार धाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर कैबिनेट मंत्री ने डीएम को दिया निर्देश
शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
देहरादून 04 जून 2022।
कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं के सम्बंध में जिलाधिकारी देहरादून से वार्ता की। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। इसके लिए बनाई गई व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जाए।
विधानसभा कार्यालय में अग्रवाल ने डीएम देहरादून डॉ आर राजेश कुमार से चारधाम यात्रा को लेकर ऋषिकेश में की गई व्यवस्था पर जानकारी प्राप्त की। अग्रवाल ने कहा कि यात्रा में रिकॉर्ड यात्री पहुंच रहे है। देशभर से प्रतिदिन तीर्थयात्री यहाँ पहुंच रहे है। ऐसे में उनके ठहरने के लिए उचित व्यवस्था होनी चाहिए। कोई भी यात्री खुले आसमान के नीचे न ठहरे, इसके लिए स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी तय की जाए।
अग्रवाल ने कहा रजिस्ट्रेशन कार्यालय के बाहर अव्यवस्था किसी भी सूरत में न फैले। वहाँ तेज़ धूप का शिकार कोई भी तीर्थयात्री न हो, इसके लिए टेंट, पंखे की व्यवस्था की जाए। साथ ही पीने के पानी, शौचालय आदि के पर्याप्त इंतज़ाम हो। उन्होंने कहा कि यात्रियों के साथ मनमाना किराया वसूली न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
अग्रवाल ने डीएम को कहा कि यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार हो, कहा कि कोई भी यात्री राज्य से अपने प्रदेश जाए तो अच्छा संदेश लेकर जाए।