ब्रेकिंग – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह पहुंचेंगे धारचूला आपदा ग्रस्त क्षेत्र

0
pushkar_singh_dhami_1_0-sixteen_nine
Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल सुबह पहुंचेंगे धारचूला

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा क्षेत्रों का जायजा लेने कल सुबह 11 बजे पहचगे धारचूला l

यह भी पढ़ें -  देहरादून: पथरिया पीर में सीवर लाइन कार्य का शिलान्यास, 9 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा लाभ।

जुम्मा के जामुनी क्षेत्र का करेंगे हवाई सर्वेक्षण, l

मुख्यमंत्री एसएसबी एलागाड़ के हैली पैड पर 11:30 बजे जुम्मा के आपदा प्रभावितों तथा ग्रामीणों से करेंगे मुलाकात,

यह भी पढ़ें -  एम एच हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट और कैथलैब की हो स्थापना ~ ऋतु खण्डूडी।


11:45 में आर्मी हेलीपेड पहुचेंगे, जिसके पश्चात 11:55 में पर्यटक आवास गृह धारचूला में स्थानीय लोगों से भेट वार्ता करेंगे


12:50 में धारचूला से खटीमा उधमसिंह नगर के लिए होंगे रवाना।

यह भी पढ़ें -  डॉ (प्रो०) डी० सी० पसबोला "आयुष रत्न अवार्ड" से सम्मानित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page