रक्षाबंधन के पावन पर्व से पहले एक बहन ने अपने बड़े भाई को किडनी का दिया एक अनमोल उपहार।

0
WhatsApp-Image-2023-08-28-at-15.02.08-9
Spread the love

नई द‍िल्‍ली। बहन-भाई के पव‍ित्र र‍िश्‍तों के त्‍योहार रक्षाबंधन पर एक बेहद ही सुखद अहसास कराने वाली खबर सामने आई है.. जिसमें एक बहन ने अपने भाई को अपनी एक क‍िडनी देने में थोड़ी भी देरी नहीं की और रक्षाबंधन से ठीक पहले अपने भाई की जान बचाई…

बता दें कि भाई हरेंद्र (35) को छोटी बहन प्रियंका (23) ने क‍िडनी दान कर उसकी जान बचाने का काम कि‍या है.डॉक्टरों के मुताबिक दिसंबर 2022 तक नियमित डायलिसिस कराना हरेंद्र की डेली रूटीन बन गया था.उनका स्वास्थ्य दिन ब दिन बिगड़ता जा रहा था.


इसी बीच छोटी बहन प्रियंका ने अपनी एक किडनी दान करने का फैसला किया, प्रियंका को लोगों ने समझाया गया कि इससे उसे आगे चलकर मां बनने में समस्या हो सकती है लेकिन फिर भी वह अपने बात पर डटी रही, निजी अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट 10 अगस्त को हुआ है..

नया जीवन पाने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए हरेंद्र कहते हैं कि उनकी बहन उनके साथ ताकत बनकर खड़ी हैं और उसने इस रक्षाबंधन पर मुझे एक अनमोल तोहफा दिया है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page