बागेश्वर पुलिस ने चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में कैश और कांग्रेस की प्रचार सामग्री की बरामद..

0
bf377d4678f16a67852d4dcff265ad8aad49f8a7df7beedcb56ef6657515c514.0
Spread the love

पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर के आदेशानुसार थाना बैजनाथ क्षेत्र में एस॰ओ॰जी॰ टीम की सूचना पर निर्वाचन ड्यूटी के मद्देनजर चैकिंग टीम और थाना बैजनाथ के कर्मियों द्वारा थाना बैजनाथ गेट पर वाहन संख्या UK06BF 8777 महेंद्रा XUV 300 को रुकवाकर चैक किया गया तो वाहन चालक मुकेश चन्द्र पुत्र हरीश चंद्र निवासी ग्राम भुमका पोस्ट नाई खनश्यू जिला नैनीताल द्वारा अपनी वाहन कार में कुल 183,850 रुपये व कोंग्रेस पार्टी व प्रत्याशी से सम्बंधित प्रचार सामग्री के ले जाया जा रहा था।

यह भी पढ़ें -  फ्लेबोटोमिस्ट ट्रेनिंग सेंटर से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के साथ युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर: ऋतु खण्डूडी भूषण।

जिस सम्बन्ध में मौके पर कोई भी वैध प्रमाण व दस्तावेज उपलब्ध नही कराया गया। जो कि चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन के दृष्टिगत उक्त धनराशि मय प्रचार सामग्री को नियमानुसार जब्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  कृषि मंत्री गणेश जोशी ने की विभागीय समीक्षा, आपदा प्रभावित क्षेत्रों में किसानों की फसलों के संबंध में अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना / चौकी प्रभारियों को निरंतर चैकिंग कर चुनाव पर प्रभाव डालने वाले वस्तुओं को कब्जे में लेने के निर्देश के साथ ही स्पष्ट किया है कि उक्त चैकिंग लगातार जारी रहेगी

यह भी पढ़ें -  मसूरी के बार्लोगंज निवासी हुकम सिंह रावत के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया मुलाकात।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page