विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत वार्ड नंबर 4 से वार्ड नंबर 26 तक ए०डी०बी० द्वारा बिछाई जाने वाली पेयजल लाइन का किया स्थलीय निरीक्षण।

0
Spread the love

कोटद्वार 16 जुलाई 2024

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत वार्ड नंबर 4 से वार्ड नंबर 26 तक ए०डी०बी० द्वारा बिछाई जाने वाली पेयजल लाइन का स्थलीय निरीक्षण किया ।

ऋतु खण्डूडी भूषण ने बताया खोह एवं सुखरो नदी के बीच को 22 डिस्ट्रिक्ट मीटरिंग एरिया (डी एम ए) में बांटा गया है। उन्होंने बताया उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी द्वारा 373 करोड़ की लागत से बन रही पेयजल आपूर्ति योजना के अंतर्गत लगभग 300 किलोमीटर की जल वितरण प्रणाली, 4 ट्यूबवेल, 4 ओवर हेड टैंक बनने है और 18 वर्ष तक रख रखाव करना है। इस योजना पर कार्य शुरू हो चुका है। आज विधानसभा अध्यक्ष ने आधिकारियों के साथ विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर कार्य का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें -  श्री सिद्धबली बाबा का वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव कोटद्वार में धूमधाम से प्रारंभ

ऋतु खण्डूडी ने बताया कोटद्वार महाविद्यालय में ट्यूबवेल के साथ ही 800kl का ओवर हेड टैंक, घराट पर 2100kl का ओवर हेड टैंक, बलभद्रपुर में 800kl का ओवर हेड टैंक तथा जिला परिषद में 650kl का ओवर हेड टैंक का कार्य होना है जिसमें कई जगह कार्य शुरू हो चुका है।

यह भी पढ़ें -  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को एक लाख रुपए का सौंपा चैक।

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया की इस योजना से सभी क्षेत्रवासियों को आने वाले कई दशकों कोटद्वार में पानी की समस्या से निजात मिलेगी।

इस अवसर पर प्रोजेक्ट मैनेजर जतिन सिंह सैनी, सहायक अभियंता लोकेश कुमार, टाटा कंसल्टेंसी से कंस्ट्रक्शन मैनेजर नरेंद्र सिंह, पार्षद कमल नेगी, कुलदीप अग्रवाल, नीना बैंजवाल, आशा बलूनी, कुसुम पटवाल, लगन वेदी, संजीव थपलियाल आदि लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page